Shoundik Samaj – Hinduism Religious Wordpress Theme
शौण्डिक समाज की जड़ें काफी गहरी है और यह बरगद रूपी वृक्ष शौण्डिक समाज के हर वर्ग को ठंडकता का अहसास अपने समाजिक सेवा के माध्यम से प्रदान करता आ रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश शौण्डिक समाज की कल्पना का रोपण इसी उद्देश्य की परिणीति है जिसकी स्थापना 25/02/2024 को प्रमुख महानुभवों सर्व श्री श्याम किशोर गुप्ता, श्री ओमप्रकाश गुप्ता, श्री शिवरतन प्रसाद गुप्ता, श्री सुरेश प्रसाद गुप्ता, श्री नंदकिशोर गुप्ता के कल्पना के अनुरूप संस्थापक बने।
संगठन, संघर्ष, सेवा ही हमारी पहचान है कि विचारधारा को शौण्डिक बंधुओं के बीच सामाजिक समरसता, राजनैतिक, शैक्षणिक, आर्थिक, सांस्कृतिक चेतना को जगाने का उद्देश्य निर्धारित कर छत्तीसगढ़ प्रदेश शौण्डिक समाज का पंजीयन क्रमांक-122202460574 कराया गया।
25/02/2024
122202460574
आज छत्तीसगढ़ प्रदेश शौण्डिक समाज को आयकर अधिनियम के अतंर्गत धारा 80G एवं 12A का सर्टिफिकेट प्राप्त हो चुकी है। साथ ही मान्य कंपनियों से Corporate Social Responsibility (CRS) फंड लेने हेतु अधिकृत हो गयी है। संस्था को दिये गये दान व सहयोग राशि पर दानदाता अपने आयकर रिटर्न में 50 प्रतिशत छूट रिवेट प्राप्त कर सकता है।